बचपन से ले केर अब तक
जो भी हुआ ,
या जो मैंने चुना ।
और चाह कर भी जो मैं कर न सका
वो कहाँ गया ?
वह एक राह
जिस पर चल कर मैं
यहाँ तक पंहुचा ।
और वो रास्ते जिन पर मैं चल न सका ,
वो कहाँ गये ?
वह विकल्प
जो मैंने चुनें
जिन पर मैं स्थिर रहा ।
और समय की धारा जो बह गयी
वह कहाँ गयी ?
या' यह पल, हाँ यही पल
जो गुज़र रहा है अभी ।
और इसे समेटने की क़ोशिश मे ,
जो शब्द नहीं मिल रहे
वो कहाँ गये ?
2 comments:
जो शब्द नहीं मिल रहे
वो कहाँ गये ?
kya likha hai dost, Brilliant. Super awesome
Thanks bhai...
Post a Comment